"Manali In Noida": Twitter In Tizzy After Thick cover Of Hail near Delhi

 Noida-Delhi hailstorm: Busy roads, site visitors intersections and apartments in Noida's Sector ninety three, Sector 137 and Yamuna throughway were among the hailstone-covered areas.
New Delhi:

Twitter, fb and Instagram went into an overdrive after Noida, close Delhi, appeared like a snowy city after a round of hailstorm last evening. Roads and highways in elements of Delhi and neighboring areas had been covered in hailstones. It used to be after almost a decade that Delhi and neighbouring areas saw such heavy hailstorm that accompanied the night rain.

Awestruck residents and commuters were in a tizzy, posting photos and movies of the "iciness wonderland".

The infrequent occasion motivated many to compare Noida to hill towns akin to Manali and Shimla.

Busy roads, traffic intersections and flats in Noida's Sector 93, Sector 137 and Yamuna throughway had been among the hailstone-protected areas.

"this is taking place after as a minimum a decade that heavy hailstorm took place at a couple of areas in Delhi and adjoining areas. Areas like Noida, Faridabad, Ghaziabad, Gurugram, and Palam acquired the maximum quantity of hail and rains on Thursday night, whilst important Delhi was once lashed by means of heavy rains," Mahesh Palawat, Director at confidential weather company Skymet, advised information agency IANS.

It was a cloudy morning at present with the minimum temperature recorded at 7 levels, two notches below the season's average, against the day past's minimum which was once six notches above normal at 15 levels, the weather place of work said.

"The sky will remain most often cloudy for the period of the day. The highest temperature on Thursday was once recorded at 19.1 degrees Celsius, 4 notches beneath the season's typical. Friday's maximum is predicted to hover around the same," the Met department stated.

as a minimum 12 Delhi-sure trains had been delayed with the aid of two to six hours because of fog and low visibility.

View more: Mobile Number Database, WhatsApp Marketing Services, bulk whatsapp marketing

Uri: The Surgical Strike movie evaluate - without Vicky Kaushal, The film could be A complete Washout

at the midway mark, fundamental Vihaan Singh Shergill, the intrepid protagonist of Uri: The Surgical Strike, asks his band of para commandos, not once however thrice, in a blood-curdling struggle cry: "How's the josh?" The boys' response: "high, Sir!" that's comprehensible. The keyed-up battalion is about to embark on a critical anti-terror mission. but sorry, it is intricate to share their enthusiasm, and the fault undoubtedly isn't theirs. that is the form of movie this is. The struggle actioner is each bland and patchy. Uri: The Surgical Strike is sort of a grenade that hisses ominously for a while however does now not ultimately explode.

The film is undeniably well installed, with director of images Mitesh Mirchandani and motion director Stefan Richter doing a first rate job in the battlefield sequences where the guys in uniform go all guns blazing. unusually, the vigor and fluidity of the handheld digicam don't rub off on the movie. Lead actor Vicky Kaushal, on his part, plays a consistent hand and gives you the goods to an extent that, now and then, appears slightly wasted on a film that falls well short of being rousing.

First-time author-director Aditya Dhar peddles more figments of the imagination than difficult-knuckled fact. He gives his predilections away in a announcement forward of the hole credit. His movie, it says, is a tribute to the valour of our squaddies and - keep your breath - "a brand new India". The implication is that our navy officers and jawans had been pipsqueaks unless the reward dispensation got here alongside. certain, a movie is allowed to spin just a little of a yarn but now not when it's coping with an occasion so almost our times. Uri: The Surgical Strike is supposedly "situated on genuine activities", but the film mostly strays a long way from the truth to underline its politically expedient claims. In a specious approach, the movie negates the proud historical past of the Indian military.

The movie's hero is a most likely believable man, although. played by means of a beefed-up Kaushal, the officer who leads the Uri surgical strike is a valued member of the particular Forces. He has simply come off a positive sortie in opposition to NSCN militants on the India-Myanmar border in retaliation for a lethal ambush on a Dogra Regiment convoy in Manipur. but his mother (Swaroop Sampat) has stage-6 Alzheimer's. So he seeks untimely retirement to be with the aid of her facet in Delhi "earlier than she starts offevolved to fail to remember me".

it is effortless to see what is coming. In September 2016, terrorists attack an Air drive base in Uri and kill 19 Indian soldiers of their sleep. the government decides sufficient is enough and plans a surgical strike deep inside of POK. No prizes for guessing, Vihaan Shergill is compelled to leave his desk at the built-in Defence HQ in South Block to move to the Northern Command base in Udhampur. He holds forth on the change between farz (duty) and farzi (false). He does not go down in history as a specimen of the latter breed.

The battle room pow-wow that sets the surgical strike in motion is the movie's corniest sequence and no longer most effective due to the fact that it is riddled with a predominant inconsistency. Govind (a personality modelled on NSA Ajit Doval and portrayed by Paresh Rawal) boasts that that is "naya Hindustan" and "hum ghar mein ghusenge bhi aur maarenge bhi (we will now not most effective barge into their home but additionally kill them)". He asserts that India has not ever attempted this form of certain retaliatory action before. not so much later, the high Minister (Rajit Kapur, mercifully now not mimicking Narendra Modi) qualifies the senior government functionary's declare with "aaj tak ka sabse ghaatak surgical strike", which means that the strike was once certainly not the primary.

Uri: The Surgical Strike proves in no unsure terms that even if Hindustan hasn't grew to become naya in a single day, Bollywood sure has. materials of the mainstream Mumbai enterprise now thinks nothing of unabashed genuflection earlier than these in energy. it's shamelessly vast-eyed, unquestioning and all too willing to advertise a manufacturer of patriotism that espouses the bellicosity of the neighbourhood muscleman greater than the medical aggression of grasp military strategists.

to return to the plot, but wait where, pray, is the plot? After most important Shergill returns to the thick of the motion, the movie follows a predictable direction. within the narrative turf of this struggle as reimagined with the aid of the makers of Uri: The Surgical Strike, there's no level playing field. The Pakistani establishment is manned by using a bunch of oafs who are evil personified to boot. The Indians, in distinction, are prefect to a T in their pondering and their moves. So any hope that you could have of the film supplying facet-of-the-seat twists and turns will evaporate beautiful rapidly.

On the acting entrance, Mohit Raina, in his first big monitor function, makes an impression in the position of the hero's brother-in-legislation and fellow officer. Kirti Kulhari, in a designated appearance, plays an Air force pilot looking for a chance to show her deshbhakti and earn redemption. Yami Gautam, as an intelligence agent who's deployed to get to the backside of the Uri terror assault conspiracy, has to cope with an underwritten role.
comment

actually, sketchy writing is a trouble that plagues the film as a whole. but for the presence of Vicky Kaushal, whose personality desists from overt chest-thumping, Uri: The Surgical Strike would have been a whole washout. It gets two stars - one for its technical sheen, the other for the male lead. The rest of the film fires too many blanks to count for whatever.

View more: Mobile Number Database, Bulk Whatsapp Marketing, Bulk SMS Marketing

शेयर बाजार में तेजी का रुख, सेंसेक्स में 194 अंक की बढ़त

मुंबई : सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिन शुक्रवार को देश के शेयर बाजार में तेजी का रुख दिखाई दिया. सुबह करीब 10.30 बजे 30 शेयर वाला सेंसेक्स 194 अंक की तेजी के साथ 35,232 के स्तर पर कारोबार कर रहा था. लगभग इसी समय 50 शेयर वाला निफ्टी 63.50 अंक की तेजी के साथ 10646.85 के स्तर पर कारोबार कर रहा था. इससे पहले सेंसेक्स सुबह 9.40 बजे 212.84 अंकों की मजबूती के साथ 35,250.48 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 63.70 अंकों की बढ़त के साथ 10,652.80 पर कारोबार करते देखे गए.

बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 90.52 अंकों की मजबूती के साथ 35,128.16 पर जबकि एनएसई का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 23.75 अंकों की बढ़त के साथ 10,808.45 पर खुला. इससे पहले गुरुवार को रुपये में लगातार चौथे सत्र में गिरावट जारी रही. कमजोरी वैश्विक संकेतों और मुद्रास्फीति संबंधी चिंताओं जैसी कई कारकों की वजह से रुपया गुरुवार को 18 पैसों की गिरावट के साथ 68.79 रुपये प्रति डॉलर के सर्वकालिक रिकॉर्ड निम्न स्तर पर बंद हुआ.

Source:-ZEENEWS

View More About Our Services:-Mobile Database number Provider and Digital Marketing 

उन्नाव: रेत से लदा बेकाबू ट्रक कार पर पलटा, 5 की मौत, दो घायल

नई दिल्ली/उन्नाव: उन्नाव में रेत से भरा एक बेकाबू ट्रक इनोवा कार पर पलट गया, जिसमें पांच लोगों को मौत हो गई और दो लोग घायल हो गए. ये हादसा शुक्रवार (22 जून) की रात उन्नाव के असीवन इलाके में हुआ. जानकारी के मुताबिक, रेत से लदा हुआ ट्रक मुड़ते वक्त पलट गया, जिसके नीचे कार आ गई. बताया जा रहा है कि ट्रक की रफ्तार तेज थी और ट्रक को मोड़ते वक्त ड्राइवर ने ट्रक से अपना संतुलन खो दिया इस वजह से ये हादसा हुआ. हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई. घटना के बाद आस-पास के क्षेत्र में हड़कंप मच गया.

घटना रसूलाबाद पेट्रोल पंप के पास हुई. जानकारी के बीद पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों का इलाज उन्नाव जिला अस्पताल में भर्ती कराया. हादसे की वजह से सड़क पर भारी जाम लग गया. पुलिस ने जेसीबी की मदद से पलटे हुए ट्रक को हटाया, जिसके बाद जाम से लोगों को राहत मिली.

पुलिस इस पूरे मामले को लेकर जांच में जुट गई है. घायलों की हालत स्थिर बताई जा रही है. वहीं पुलिस, हादसे के कारणों का जांच में जुट गई है. पुलिस ये भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि कहा ट्रक में ओवरलोडिंग तो नहीं की गई थी.

Source:-ZEENEWS

View More About Our Services:-Mobile Database number Provider and Digital Marketing 

हरियाणा सरकार की अनोखी पहल, स्कूली छात्रों से कहा- 'एक पेड़ लगाएं और 50 रुपए पाएं'

चंडीगढ़: हरियाणा सरकार ने मंगलवार(19 जून) को एक नई योजना लाने का फैसला किया है जिसके तहत स्कूली छात्रों को एक पेड़ लगाने पर 50 रुपए दिए जाएंगे. आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की अध्यक्षता में हुई एक बैठक में आज यह फैसला लिया गया.  विभिन्न सरकारी विभागों की पर्यावरण - केंद्रित योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करने के लिए यह बैठक आयोजित की गई थी. विज्ञप्ति के अनुसार नई योजनाओं के तहत छठी से बारहवीं कक्षा के सरकारी और निजी स्कूल के छात्रों को तीन वर्ष तक हर छह माह पर उनके द्वारा लगाए प्रत्येक पेड़ के लिए 50 रुपए दिए जाएंगे.

छात्रों को पर्यावरण संरक्षण पर किताबें भी दी जाएंगी. विज्ञप्ति में कहा गया कि स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा 10 जुलाई को यह पहल शुरू की जाएगी और वन विभाग पर्याप्त संख्या में पौधों की उपलब्धता सुनिश्चित करेगा. उसने कहा कि छठी से बारहवीं कक्षाओं में करीब 22 लाख छात्र हैं. यह इन्हें कम से कम एक पेड़ अपने घर या सार्वजनिक स्थान पर लगाने को प्रेरित करेगा. 

मुख्य सचिव कार्यालय द्वारा पिछले महीने जारी सर्कुलर में कहा गया है कि इन निर्देशों का पालन नहीं करने पर कर्मियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जा सकती है. सर्कुलर में यह भी कहा गया है कि जब भी कोई सांसद या विधायक केंद्र या राज्य सरकार के किसी अधिकारी से मिलने जाएं तो उनके स्वागत के इंतजाम किए जाने चाहिए. कर्मियों को सलाह दी गई है कि सुरक्षा जरूरतों या बंदिशों को ध्यान में रखते हुए इन दफ्तरों में सांसदों या विधायकों की गाड़ियों के प्रवेश की अनुमति के इंतजाम किए जाएं.

Source:-ZEENEWS

View More About Our Services:-Mobile Database number Provider and Digital Marketing 

चौथी तिमाही में दहाई अंक में पहुंच सकती है विकास दर : पीयूष गोयल

नई दिल्ली : वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने सोमवार को कहा कि मांग में वृद्धि को देखते हुए चालू वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में देश की आर्थिक वृद्धि दर दहाई अंक में पहुंच सकती है. गोयल ने यह बात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान के एक दिन बाद कही है. प्रधानमंत्री ने रविवार को कहा था कि दहाई अंक में वृद्धि दर के लिये और कदम उठाने की जरूरत है. गोयल ने कहा कि सरकार ने कारोबार सुगमता और अर्थव्यवस्था की स्थिरता के लिये कई कदम उठाये हैं.

यह पूछे जाने पर कि भारत कब दहाई अंक की वृद्धि दर हासिल करेगा, उन्होंने कहा, 'हम इसे इस साल की चौथी तिमाही में देख सकते हैं.' गोयल ने कहा कि इकोनॉमी में मांग बढ़ रही है और देश आकांक्षा वाले करोड़ों ग्राहकों का ‘मार्केट प्लेस’ है. उन्होंने कहा, 'मेरे हिसाब से सरकार कारोबार करने को सुगम बनाने का प्रयास कर रही है. वास्ताव में इसे ईमानदार कारोबार के लिये आसान बना रही है और जब यह देश ईमानदारी के साथ कारोबार करने वाला देश होगा तब इसमें 10 प्रतिशत से अधिक वृद्धि हमें मिलेगी.'

दूसरी तरफ उन्होंने कहा कि चुनावी वर्ष होने के बावजूद सरकार चालू वित्त वर्ष में राजकोषीय घाटे को 3.3 प्रतिशत तक सीमित रखने के लक्ष्य को हासिल करने के लिए प्रतिबद्ध है. चालू वित्त वर्ष 2018-19 के बजट में राजकोषीय घाटे को सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) के 3.3 प्रतिशत पर रखने का लक्ष्य है. उन्होंने यह भी कहा कि इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए खर्च में कटौती नहीं की जाएगी क्योंकि योजनागत व्यय के लिए सरकार के पास पर्याप्त वैकल्पिक संसाधन है.

Source:-ZEENEWS

View More About Our Services:-Mobile Database number Provider and Digital Marketing 

गाजियाबाद: BJP विधायक पर जानलेवा हमला, बाइक सवार 4 बदमाशों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग

गाजियाबाद: भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के विधायक नंदकिशोर गुर्जर पर जानलेवा हमला हुआ है. नंदकिशोर गुर्जर गाजियाबाद के लोनी विधानसभा सीट से विधायक हैं. रविवार रात को बाइक सवार बदमाशों ने उनकी कार पर ताबड़तोड़ फायरिंग की, हालांकि उनके सुरक्षा गार्डों ने जवाबी फायरिंग करते हुए उन्हें पुलिस चौकी तक सुरक्षित पहुंचाकर उनकी जान बचाई. फर्रुखनगर पुलिस चौकी में छुपकर बीजेपी विधायक ने अपनी जान बचाई.

पुलिस का कहना है कि बीजेपी विधायक नंदकिशोर गुर्जर रविवार रात मवाना में हुए आरएसएस की बैठक में हिस्सा लेकर लौट रहे थे, तभी बाइक सवार हमलावरों ने उनकी गाड़ी को निशाना बनाया.

बीजेपी विधायक का कहना है कि दो बाइक पर चार हमलावर थे. उन्होंने उनकी गाड़ी को सामने से आते देख दोनों साइड से फायरिंग शुरू कर दी. उन्होंने गाड़ी में अपना सिर नीचे करके जैसे-तैसे अपनी जान बचाई. मालूम हो कि कुछ दिन पहले ही नंदकिशोर गुर्जर ने अपने ऊपर जानलेवा हमले की आशंका जताई थी. उन्होंने पुलिस से सुरक्षा की भी डिमांड की थी, लेकिन उन्हें अतिरिक्त सुरक्षा नहीं दी गई थी.

हमले के बाद से पूरे इलाके में पुलिस कांबिंग जारी है. हमलावरों का पता लगाने के लिए पुलिस टीमें बनाकर सर्च अभियान चला रही है. हालांकि अब तक हमलावरों का पता नहीं चल पाया है. विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने भी शिकायत पत्र में किसी के ऊपर आशंका नहीं जताई है. उन्होंने हमलावरों को अज्ञात बताया है.

Source:-ZEENEWS

View More About Our Services:-Mobile Database number Provider and Digital Marketing 

योग दिवस की तैयारियों में जोर-शोर से जुटी सरकार, विपक्ष ने साधा निशाना

नई दिल्ली/देहरादून: योग दिवस के कार्यक्रम के लिए त्रिवेंद्र सरकार जोर-शोर से जुटी है. वहीं, देहरादून में होने वाले योग दिवस के कार्यक्रम पर राजनीति शुरु हो गई है. विपक्ष ने योग दिवस की तैयारियों पर सवाल उठाए हैं. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि सरकार नाकामियों को छिपाने के लिए योग दिवस का आयोजन करा रही है. आपको बता दें कि 21 जून को योग दिवस के दिन पीएम मोदी देहरादून आएंगे. इस दौरान एफआरआई के ग्राउंड में एक बड़े कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. सरकार भी इसको लेकर काफी गंभीर है.

विपक्ष ने सरकार पर साधा निशाना
सरकार ने योग दिवस को सफल बनाने को लेकर अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. लेकिन, योग दिवस को लेकर सरकार की ये तैयारियां विपक्ष को नागवार गुजर रहीं हैं. विपक्ष ने योग दिवस की तैयारियों को लेकर सरकार पर सवाल उठा दिए हैं. विपक्ष का कहना है कि सरकार जनता के असल मुद्दों को भूलकर योग दिवस की तैयारियां कर रही है. इससे पहले पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने भी सरकार के योग दिवस के कार्यक्रम पर सवाल उठाए थे. उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा और कहा कि केंद्र सरकार अपनी नाकामियों को छुपाने के लिए इस तरह के आयोजन कर रही है ताकि जनता का ध्यान दूसरे मुद्दों से हटाया जा सके.

कब कहां पहुंचेंगे PM मोदी
21 जून को विश्व योग दिवस है. इस मौके पर पीएम मोदी देहरादून में रहेंगे. पीएम मोदी के आगमन को लेकर पुलिस प्रशासन तैयारियों में जुटा है. प्रोटोकॉल के तहत पीएम मोदी 20 जून को रात नौ बजे देहरादून पहुंचेंगे. पीएम मोदी सबसे पहले जौलीग्रांट एअरपोर्ट पहुंचेंगे, फिर यहां से उनका काफिला राजभवन जायेगा. पीएम मोदी 21 जून को विश्व योग दिवस के कार्यक्रम में शामिल होंगे. डीजीपी के मुताबिक, पीएम की सुरक्षा के लिए एसपीजी के साथ बैठक हो चुकी है साथ ही सुरक्षा के सभी मानकों को पूरा किया जा रहा है.

Source:-ZEENEWS

View More About Our Services:-Mobile Database number Provider and Digital Marketing 

Increase sale by Mobile Number Database


On the off chance that you have a rich arrangement of Mobile Number Database, you can get the all around divided database that can focus on your specialty clients. This helps the organizations monstrously in diminishing the pointless cost engaged with moving toward various clients. The organizations can without much of a stretch tap the proper clients required for its growth.These are a portion of the routes through which Mobile Number Database from the different sellers can be productive for your organizations. The telemarketing should utilize the proper portable number database, which will unquestionably prompt the development of any of the organizations.
Each organization wants to make its business gainful. There are different elements in charge of the development of any of the business. The promoting division is one of the imperative offices in any of the organizations. It is the development in genuine offers of any business which shows the development for any of the organizations. The organization utilizes different strategies for becoming their businesses.Many of the organizations do telemarketing, Email advertising, referral showcasing, and so on for getting the leads. The organizations are continually searching for the Email Id database supplier offices. There are huge numbers of the Mobile Number Database supplier organizations, which give the portable numbers. It will enthusiasm to see, how one can use the upsides of Mobile Marketing.
Through telemarketing, the organizations can make two-way correspondence. The two-way correspondence encourages the organizations to make some relational association with prospects. They can even comprehend the FAQ's of the prospects effortlessly, which will be basic in becoming the business.The taken a toll includes in telemarketing is less contrasted with TV advertisements, print advertisements, web based life advancement, and so forth. The organizations can achieve extensive number prospects with less cost.Using the Mobile Number Database for Marketing, one can send the SMS rapidly to an expansive number of individuals. This expands the reaction of the clients. This goes about as a decent lead supplier for the showcasing division of organizations. The arrival on the put cash is relatively extremely decent in telemarketing. View more for our Best Digital Marketing Services.

हार्दिक पटेल का दावा- विजय रूपाणी ने गुजरात सीएम पद से दिया इस्तीफा

अहमदाबाद : गुजरात के पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने प्रदेश की राजनीति में उथल-पुथल मचाने वाला बयान दिया है. गुरुवार को हुई कैबिनेट की बैठक पर बोलते हुए हार्दिक पटेल ने दावा किया जैसे आनंदी बेन पटेल से कैबिनेट ने इस्तीफा ले लिया गया था, वैसे ही प्रदेश के वर्तमान मुख्यमंत्री विजय रूपाणी से भी इस्तीफा ले लिया गया है और आगामी 10 दिनों में यह मंजूर कर लिया जाएगा.

पाटीदार या क्षत्रिय होगा नया सीएम-हार्दिक
विजय रूपाणी के इस्तीफे के पीछे हार्दिक ने दावा किया है कि वह सही ढंग से राज्य का कार्यभार नहीं संभाल पा रहे हैं, इसलिए कैबिनेट ने उनसे इस्तीफा ले लिया है. हार्दिक पटेल ने कहा है कि विजय रूपाणी के सीएम पद से इस्तीफा देने के बाद कोई क्षत्रिय या पाटीदार समाज का शख्स सत्तासीन होगा.

गुजरात चुनावों के बाद बीजेपी पर लगातार हमले बोल रहे हैं हार्दिक
उल्लेखनीय है कि गुजरात विधानसभा चुनावों में कांग्रेस का साथ देने वाले पाटीदार नेता हार्दिक पटेल लगातार बीजेपी पर हमले बोल रहे है. किसी भी कार्यक्रम में वह पीएम मोदी और बीजेपी पर जुबानी वार करने से नहीं कतराते हैं. पिछले दिनों मध्यप्रदेश में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा था, 'प्रदेश की भाजपा सरकार जनता, खासकर युवाओं और किसानों की अपेक्षाओं पर खरी नहीं उतर सकी है. अगर मेरे द्वारा जनता के हितों के मुद्दे उठाने पर बीजेपी को लगता है कि मैं कांग्रेस का एजेंट हूं...तो हां, मैं कांग्रेस का एजेंट हूं.' उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा, 'जिस दिन मैं लोगों की अपेक्षाओं के मुताबिक समाधान की राजनीति करने में सक्षम हो जाऊंगा, मैं राजनीति की दुनिया में कदम रखूंगा.

रूपाणी ने हार्दिक के दावों को किया खारिज
हार्दिक पटेल के दावों का खारिज करते हुए सीएम विजय रूपाणी ने कहा कि वह सिर्फ अफवाह फैलाने का काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि बतौर सीएम मैं अपने पांच साल के कार्यकाल को पूरा करूंगा और जनता से जो वादे किए हैं उसे पूरा करूंगा. इतना ही नहीं आगे बोलते हुए रूपाणी ने कहा कि किसी भी प्रदेश का सीएम जब इस्तीफा देता है तो इसे कैबिनेट को नहीं बल्कि राजभवन में राज्यपाल को सौंपा जाता है.

Source:-ZEENEWS

View More About Our Services:-Mobile Database number Provider and Digital Marketing 

यूपी उपचुनाव में हार पर योगी के मंत्री का बयान, 'गठबंधन और मुस्लिम वोटर्स ने हराया'

बहराइच: उत्तर प्रदेश में पिछले दिनों हुए उपचुनाव में बीजेपी को मिली हार का कारण सब अपने-अपने तरीके से ढूंढने में जुटे हुए हैं. बहराइच पहुंचे कृषि राज्यमंत्री रणवेंद्र प्रताप सिंह ने बीजेपी की हार का सबसे बड़ा कारण गठबंधन और क्षेत्र में ज्यादा मुस्लिम वोटरों का होना बताया. उन्होंने कहा कि हमारा वोट प्रतिशत तो बढ़ा है. लेकिन, गठबंधन को अधिक संख्या में मुस्लिम वोटरों ने अपना वोट दिया, जो हमारी हार की एक बड़ी वजह बनी. आपको बता दें कि कृषि राज्यमंत्री बहराइच में कृषि विभाग की तरफ से आयोजित एक किसान गोष्ठी कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे थे.

2019 में मिलेगी सफलता
उन्होंने कहा कि आने वाले समय में सारी कमियों को दूर करते हुए एक नई रणनीति के तहत काम हो रहा है और 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव में हमें सफलता मिलेगी. उन्होंने कहा कि बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की नजर उत्तर प्रदेश में हाल ही में हुए उपचुनावों पर है, वो ऐसी रणनीति बना रहे हैं, जिससे उन्हें 55 प्रतिशत वोट मिल सके.

राजनीति से अलग है सभ्यता-शिष्टाचार
दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को अस्पताल में सबसे पहले देखने पहुंचे राहुल गांधी के सवाल पर कृषि राज्यमंत्री रणवेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि अभी हाल ही में मुलायम सिंह बीमार हुए थे तो, देश के गृहमंत्री राजनाथ सिंह उन्हें सबसे पहले देखने गए थे. उन्होंने कहा राजनीति अलग चीज है और हमारी सभ्यता और शिष्टाचार अलग चीज है.

Source:-ZEENEWS

View More About Our Services:-Mobile Database number Provider and Digital Marketing 

Toy show in Japan brings new drones, robots, yo-yos

Tokyo: The four-day long International Tokyo Toy Show started on Thursday showcasing drones, robots, yo-yos and other toys. The Toy Show, considered to be a Japan's pacesetter for the toys industry, is hosting around 197 companies from all over the world.

Organised by the Japan Toy Association (JTA), the fair is expecting over 160,000 visitors this year.

One of the highlights in the fair, "Sakebe! Tonton Voice-Controlled Sumo Game", currently a popular game in Japan, allows the player to control small sumo wrestlers using microphones. The game showcases a combination of new technology with traditional toy concepts. 

"The new kind of toy trending well on the market combines the digital with the traditional," said Satoshi Yamashita, one of the organisers.

The fair witnessed traditional toy makers defending their position in the market while technology continued to influence the industry with the new-age technology of drones, interactive robots and virtual reality experience.

According to JTA, new technology gave a booming push to the industry making up to 800 billion yen ($7.3 billion) in the last year.

Steve Starobinsky, marketing director from United States company Diverse Marketing, said he was visiting the fair in search of new ideas and toys that could slot into the American market. 

With the current motto "EnterTOYment - toys make the world smile", the fair has existed since 1962 – in various forms and with different names. This year, it runs from June 7-10 at Tokyo International Exhibition Center.

Source:-ZEENEWS

View More About Our Services:-Mobile Database number Provider and Digital Marketing 

AIIMS में भर्ती अटल बिहारी वाजपेयी की हालत स्थिर, पीएम मोदी ने जाना हालचाल

नई दिल्ली : एम्स में भर्ती पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का हालचाल जानने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार की शाम एम्स पहुंचे. स्वास्थ्य में गिरावट में आने के कारण पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को सोमवार को दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती कराया गया. एम्स निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया के नेतृत्व में डॉक्टरों की एक टीम उनके स्वास्थ्य की जांच में जुटी हुई है. हालांकि एम्स ने पूर्व प्रधानमंत्री के स्वास्थ्य को स्थिर बताया है.

अटल बिहारी वाजपेयी के अस्वस्थ्य होने की खबर पर उनकी कुशलक्षेम जानने के लिए नेताओं का एम्म में आना-जाना बना हुआ है. सबसे पहले कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी एम्स पहुंचे और उनका इलाज कर रहे डॉक्टरों से उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली. राहुल गांधी के बाद बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने भी एम्स जाकर पूर्व प्रधानमंत्री का हालचाल लिया. इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी उनकी कुशलक्षेम जानने के लिए एम्स गए. प्रधानमंत्री करीब 55 मिनट तक एम्स में रहे. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा तो अस्पताल में ही ठहरे हुए हैं. प्रधानमंत्री के एम्स से जाने के बाद बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण अडवाणी और मुरली मनोहर जोशी भी वाजपेयी का हालचाल जानने के लिए एम्स गए.

एम्स सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, वाजपेयी को वेंटिलेटर पर रखा गया है और उनके अंग भी पूरी तरह काम नहीं कर रहे हैं. 18 डॉक्टरों की टीम उनकी देखभाल कर रही है. वाजपेयी को वीआईपी रूम में नहीं बल्कि दूसरे फ्लोर पर क्रिटिकल केयर यूनिट में उन्हें भर्ती कराया गया है.

केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह भी वाजपेयी जी से मिलने के लिए एम्स गए. उनके अलावा बीजेपी के कई अन्य नेताओं ने भी एम्स का रुख किया. वाजपेयी जी परिजनों ने बताया कि यह उनका रुटीन चैक-अप है और उनका स्वास्थ्य इस समय स्थिर है.

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी एम्स में भर्ती, अस्पताल ने बताया रूटीन चैक-अप

इनसे पहले कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी वाजपेयी जी का कुशलक्षेम जानने के लिए एम्स गए थे. वे वहां करीब 20 मिनट ठहरे और उनके स्वास्थ्य की जांच कर रहे डॉक्टरों से मिलकर उनका हालचाल जाना. एम्स के स्वास्थ्य बुलेटिन के मुताबिक, पूर्व प्रधानमंत्री का स्वास्थ्य अब स्थिर है. एम्स बुलेटिन के मुताबिक, वाजपेयी जी को सोमवार की रात को एम्स में ही रखा जाएगा. मंगलवार को स्वास्थ्य की जांच के बाद ही उनकी छुट्टी पर कोई फैसला लिया जाएगा.

Source:-ZEENEWS

View More About Our Services:-Mobile Database number Provider and Digital Marketing 

परवेज मुशर्रफ पर नई आफत, कोर्ट के आदेश पर सस्पेंड हुआ राष्ट्रीय पहचान पत्र और पासपोर्ट

इस्लामाबाद: पाकिस्तानी प्रशासन ने पूर्व सैन्य शासक परवेज मुशर्रफ के राष्ट्रीय पहचान पत्र और पासपोर्ट को निलंबित कर दिया है. प्रशासन ने यह कदम मुशर्रफ के खिलाफ राष्ट्रद्रोह मामले की सुनवाई कर रही एक विशेष अदालत के आदेश पर उठाया. मीडिया रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है. 74 वर्षीय मुशर्रफ को वर्ष 2007 में देश में आपातकाल लगाने के लिए मार्च 2014 में राष्ट्रद्रोह के आरोपों में दोषी करार दिया गया था. देश में आपातकाल लगाने के बाद कई वरिष्ठ न्यायाधीशों को उनके घरों में नजरबंद कर दिया गया था और 100 से अधिक जजों को बर्खास्त कर दिया गया था.

पूर्व राष्ट्रपति 18 मार्च 2016 को चिकित्सा उपचार के लिए दुबई चले गए थे. कुछ महीने बाद, विशेष अदालत ने उन्हें भगोड़ा अपराधी घोषित कर दिया था और साथ ही मामले में उनके पेश नहीं होने के कारण उनकी संपत्ति जब्त करने का आदेश भी दिया था.

अदालत ने मार्च में आदेश दिया था कि संघीय सरकार उनके कम्प्यूटरीकृत राष्ट्रीय पहचान पत्र और पासपोर्ट को निलंबित कर दे. एक्सप्रेस ट्रिब्यून ने रिपोर्ट दी है कि राष्ट्रीय डाटाबेस पंजीकरण प्राधिकरण (एनएडीआरए) ने मुशर्रफ का पहचान पत्र निलंबित कर दिया है और उसके साथ ही उनका पासपोर्ट भी अपने आप निलंबित हो गया है.

सूत्रों का कहना है कि अब या तो वह राजनीतिक शरण ले लें या पाकिस्तान लौटने के लिए विशेष दस्तावेजों का प्रबंध करें. मुशर्रफ ने 1999 से 2008 तक पाकिस्तान पर शासन किया था. वह पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो की हत्या सहित कई आपराधिक मामलों को लेकर पाकिस्तान में वांछित हैं.

Source:-ZEENEWS

View More About Our Services:-Mobile Database number Provider and Digital Marketing 

चीन में रहस्यमयी बीमारी के शिकार हुए अमेरिकी डिप्लोमेट

वॉशिंगटन: चीन में किसी रहस्यमयी बीमारी के शिकार हुए अपने कई राजनयिकों को अमेरिका ने इलाज के लिए वापस बुला लिया है. एक अधिकारी ने गुरुवार (7 जून) को बताया कि हाल ही में मेडिकल रिपोर्टों के जरिए अमेरिकी विदेश विभाग को यह जानकारी मिली कि चीन में राजनयिकों को भी वैसी ही बीमारी हुई है, जैसी कि क्यूबा में अमेरिकी अधिकारियों को हुई थी. इसके बाद कई राजनयिकों को वापस बुलाने का फैसला लिया गया.

विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता हीथर नोर्ट का कहना है कि मेडिकल रिपोर्ट की पुष्टि होने के बाद अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने चीन के गुआनझोऊ में मेडिकल टीम भेजी है. वह अमेरिकी सरकार के सभी कर्मचारियों और अनुरोध के आधार पर उनके परिवार के सदस्यों की भी मेडिकल जांच करेगी. जिन कर्मचारियो में ऐसे लक्षण मिले हैं या जिन्होंने अनुरोध किया है उनकी मेडिकल जांच की जा रही है.

उन्होंने कहा कि मेडिकल जांच के दौरान ही विदेश मंत्रालय ने कई लोगों को आगे की जांच और इलाज के लिए अमेरिका वापस बुलाया है. गौरतलब है कि हाल ही में विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ ने ‘हेल्थ इंसिडेंट्स टास्क फोर्स’ के गठन की बात कही थी जो अमेरिकी विदेश मंत्रालय और सरकार की अन्य एजेंसियों के बीच समन्वयक का काम करेगी.

Source:-ZEENEWS

View More About Our Services:-Mobile Database number Provider and Digital Marketing 

छत्‍तीसगढ़: चुनाव से पहले नेताओं के बिगड़े बोल, सीएम रमन सिंह पर भूपेश बघेल ने कसा तंज

रायपुर: प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल कहीं भी और कभी भी मुख्यमंत्री रमन सिंह पर कुछ न कुछ आरोप के साथ हल्ला बोलते रहते हैं. कुनकुरी विधानसभा क्षेत्र में आयोजित संकल्प शिविर के दौरान भी भूपेश बघेल ने सीएम पर हमला करने का मौका नहीं छोड़ा. भूपेश बघेल ने मीडिया के सवालों के जवाब के साथ यह भी कह दिया कि सीएम चाउर वाले बाबा से दारू वाले बाबा बन गए और अब तो प्रदेश में कोचियागिरी को खत्म करने के लिए खुद ही कोचिया बन गए हैं.

भूपेश बघेल ने बिना नाम लिए यह भी कहा कि डीके अस्पताल आम गरीबों मरीजों का अस्पताल नहीं रह गया वो तो दामाद का अस्पताल हो गया है. सरकार ने दामाद को फायदा पहुंचाने के लिए करोड़ों का सामान खरीद लिया. इसके बाद भी गरीबों का इलाज इन सामानों से शुरू नहीं हुआ. इससे पहले भूपेश बघेल पत्थलगांव विधानसभा क्षेत्र के संकल्प शिविर में शामिल हुए फिर यहां कुनकुरी विधानसभा क्षेत्र के संकल्प शिविर में बूथवार कांग्रेस को जिताने के लिए कार्यकर्ताओं से बात की.

कई कांग्रेस दिग्‍गज नेता हुए शामिल
पत्थलगांव के स्थानीय अग्रसेन भवन में कांग्रेस पार्टी के संकल्प शिविर का आयोजन किया गया था जिसमें प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष भूपेश बघेल सहित प्रदेश कांग्रेस के धनेंद्र साहू, सत्यनारायण शर्मा, करुणा शुक्ला, मेनका सिंह, डॉक्‍टर परिवेश मिश्रा सहित कई दिग्गज नेता कार्यक्रम में शामिल हुए. सभी नेताओं ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रदेश में अगली सरकार कांग्रेस की बनाने की बात पर जोर डाला. इस दौरान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने छत्तीसगढ़ के मुखिया डॉक्टर रमन सिंह पर जमकर हल्ला बोला.

भूपेश बघेल ने कहा, बीजेपी सत्‍ता के लिए लड़ रही
कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष भूपेश बघेल ने सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी पर जमकर हल्ला बोलते हुए सरकार पर सिर्फ भ्रष्‍टाचार के आरोप लगाते हुए कहा कि रमन सरकार 1200 करोड़ लगाकर मोबाइल बांटने जा रही है. इसके बदले यह राशि किसानों को बोनस के रूप में देनी थी, शिक्षाकर्मियों का संविलियन करना था, नर्सों की मांग पूरी करनी थी लेकिन आज रमन सिंह माइक्रोमैक्स कंपनी की घटिया मोबाइल बांट रही है. अगर बांटनी ही है तो जो मोबाइल वे स्वयं पकड़ते हैं वही मोबाइल लोगों को देनी चाहिए थी. साथ ही इन्होंने कहा कि कांग्रेस आजाद भारत की सबसे पुरानी पार्टी है और वर्तमान दौर में कांग्रेस जनता के लिए लड़ाई लड़ रही है. भाजपा सत्ता के लिये लड़ाई लड़ रही है.

Source:-ZEENEWS

View More About Our Services:-Mobile Database number Provider and Digital Marketing 

मानवता शर्मसारः अधेड़ ने किया 65 वर्षीय वृद्ध महिला से दुष्कर्म

मुंगेरः बिहार के मुंगेर जिले के तारापुर थाना क्षेत्र में मानवता को शर्मसार करने वाली एक घटना सामने आयी है. खबर के अनुसार एक 40 वर्षीय अधेड़ व्यक्ति पर 65 वर्षीया महिला के साथ दुष्कर्म करने का आरोप लगा है. घटना के बाद से आरोपी फरार है. पुलिस के अनुसार, खड़गपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली 65 वर्षीया महिला अपनी बेटी से मिलने के लिए हरपुर थाना क्षेत्र के शिशुआ गांव आई थी. बेटी से मिलकर महिला रविवार को दोपहर के समय पैदल अपने गांव लौट रही थी.

आरोप है कि शिशुआ गांव निवासी गौतम मंडल (40) ने रास्ते में महिला को अकेले देखकर उसके साथ मारपीट की और फिर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया.

तारापुर के पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) महेंद्र प्रताप सिंह ने सोमवार को बताया कि पीड़िता के बयान पर तारापुर थाने में दुष्कर्म की एक प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.

उन्होंने बताया कि पीड़ित महिला को चिकित्सकीय जांच के लिए सदर अस्तपताल, मुंगेर भेजा गया है.

डीएसपी ने कहा की 48 घंटे के अंदर अगर आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होती है, तब पुलिस अदालत के आदेश के बाद आरोपी के घर में कुर्की-जब्ती करेगी. पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है.

Source:-ZEENEWS

View More About Our Services:-Mobile Database number Provider and Digital Marketing 

कर्नाटक में कैबिनेट विस्तार पर बनी सहमति, कांग्रेस के पास गृह जेडीएस संभालेगा वित्त मंत्रालय

नई दिल्ली: कर्नाटक में कांग्रेस और जेडीएस के बीच कैबिनेट बंटवारे को लेकर सहमति बन गई है. कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल ने संवाददाताओं को बताया कि दोनों ही दल विभागों के बंटवारे को लेकर सहमति पर पहुंच गए हैं. समझौते के अनुसार गृह मंत्रालय कांग्रेस के पास रहेगा जबकि वित्त मंत्रालय जेडीएस संभालेगी. उन्होंने कहा कि हम राज्य की जनता से किए गए वादे को पूरा करने के लिए एक साथ काम करेंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि 2019 का लोकसभा चुनाव कांग्रेस और जेडीएस एक साथ मिलकर चुनाव लडेंगे.

गौरतलब है कि कर्नाटक में मंत्रिमंडल के विस्तार को लेकर गुरुवार से ही अटकलें लग रही थी. गुरुवार को कर्नाटक के मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी ने कहा था कि कांग्रेस-जेडीएस सरकार के मंत्रिमंडल का विस्तार हो सकता है वहीं मंत्रियों के विभागों का बंटवारा भी सावर्जनिक किया जा सकता है. कुमारस्वामी ने कहा था कि कई दौर की बैठक के बाद सबकी सहमति से चीज़ें तय हुई हैं.

खास बात यह है कि राज्य में 12 मई को विधानसभा चुनाव हुए थे. जबकि मतों की गिनती 15 मई को हुई थी. चुनाव के नतीजों में कांग्रेस ने 79 सीटों पर जीत दर्ज की थी जबकि जेडीएस को 38 सीटें मिली. वहीं इस चुनाव में बीजेपी को 104 सीटों पर जीत हासिल हुई थी. जबकि राज्य में सरकार बनाने के लिए बहुमत का आंकड़ा 112 का था.

Source:-NDTV

View More About Our Services:-Mobile Database number Provider and Digital Marketing 

लोगों को डॉ. मनमोहन सिंह जैसे ‘शिक्षित प्रधानमंत्री’ की कमी खल रही है: केजरीवाल

नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसते हुए गुरुवार को कहा कि लोगों को डॉ. मनमोहन सिंह जैसे ‘शिक्षित प्रधानमंत्री’ की कमी खल रही है. केजरीवाल हालांकि अब पूर्व पीएम की तारीफ कर रहे हैं लेकिन मनमोहन 2013 के दिल्ली विधानसभा चुनाव और उसके अगले साल लोकसभा चुनाव के दौरान केजरीवाल के भ्रष्टाचार विरोधी अभियान के निशाने पर रहे थे.

केजरीवाल ने गिरते रुपये पर वॉल स्ट्रीट पत्रिका का एक लेख डालते हुए ट्विटर पर लिखा, ‘लोगों को डॉ मनमोहन सिंह जैसे शिक्षित प्रधानमंत्री की कमी खल रही है. लोगों को लग रहा है कि प्रधानमंत्री तो पढ़ा लिखा ही होना चाहिए.’

केजरीवाल और उनकी आम आदमी पार्टी (आप) के सदस्य पूर्व में भी मोदी की शैक्षणिक योग्यताओं एवं उनकी डिग्री की प्रमाणिकता पर सवाल उठा चुके हैं. मुख्यमंत्री ने राष्ट्रीय राजधानी में जारी जल संकट को लेकर ‘गंदी राजनीति’ करने का भी आरोप लगाया.

उन्होंने ट्विटर पर लिखा, ‘भाजपा दिल्लीवासियों के पानी के साथ गंदी राजनीति कर रही है. दिल्ली को 22 सालों से यह पानी मिल रहा था. अचानक हरियाणा की भाजपा सरकार ने इस आपूर्ति में भारी कमी कर दी. ऐसा क्यों ? कृपया अपनी गंदी राजनीति से लोगों को परेशान ना करें.’

Source:-Zeenews

View More About Our Services:-Mobile Database number Provider and Digital Marketing 

मलेशिया: महातिर मोहम्मद से मिले PM मोदी, रणनीतिक साझेदारी को मजबूत बनाने पर जोर

कुआलालंपुर: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार (31 मई) को मलेशिया के नव-निर्वाचित प्रधानमंत्री महातिर मोहम्मद से मुलाकात की. इस दौरान दोनों नेताओं के बीच रणनीतिक साझेदारी को मजबूत बनाने पर सकारात्मक चर्चा हुई. तीन देशों की यात्रा के दूसरे चरण में गुरुवार को मलेशिया पहुंचे मोदी ने पुत्राज्या के पेरदाना पुत्र कॉम्प्लेक्स स्थित महातिर के कार्यालय मे उनसे भेंट की. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्वीट किया है, ‘‘हमारी रणनीतिक साझेदारी को मजबूत बनाने के संबंध में दोनों नेताओं ने सकारात्मक चर्चा की. प्रधानमंत्री ने डॉक्टर महातिर को मलेशिया का प्रधानमंत्री बनने पर बधाई दी.’’

मलेशिया के प्रधानमंत्री के रूप में 92 वर्षीय महातिर मोहम्मद ने 10 मई को शपथ ली थी. महातिर के नेतृत्व में विपक्षी गठबंधन ने हाल ही में संपन्न आम चुनावों में बारिसन नेशनल (बीएन) गठबंधन पर अभूतपूर्व जीत हासिल की जो मलेशिया में 1957 से सत्ता में था.

मोदी और महातिर के बीच व्यापार और निवेश पर भी चर्चा होने की संभावना है. नई दिल्ली में ही मोदी ने कहा था कि इंडोनेशिया से सिंगापुर जाने के दौरान वह कुछ समय के लिए मलेशिया में रुककर महातिर से मुलाकात करेंगे और नए मलेशियाई नेतृत्व को बधाई देंगे.

मलेशिया से प्रधानमंत्री मोदी सिंगापुर जाएंगे, जहां वह वार्षिक सुरक्षा बैठक शांगरी-ला डायलॉग में 1 जून को अहम संबोधन देंगे. इंडोनेशिया की पहली सरकारी यात्रा के दौरान मोदी ने राष्ट्रपति जोको विदोदो के साथ ‘‘सकारात्मक चर्चा’’ की.भारत और इंडोनेशिया के बीच रक्षा सहयोग को बढ़ावा देने और हिंद - प्रशांत क्षेत्र में नौवहन की स्वतंत्रता सहित 15 समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए.


Source:-Zeenews

View More About Our Services:-Mobile Database number Provider and Digital Marketing