नई दिल्ली: कर्नाटक में कांग्रेस और जेडीएस के बीच कैबिनेट बंटवारे को लेकर सहमति बन गई है. कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल ने संवाददाताओं को बताया कि दोनों ही दल विभागों के बंटवारे को लेकर सहमति पर पहुंच गए हैं. समझौते के अनुसार गृह मंत्रालय कांग्रेस के पास रहेगा जबकि वित्त मंत्रालय जेडीएस संभालेगी. उन्होंने कहा कि हम राज्य की जनता से किए गए वादे को पूरा करने के लिए एक साथ काम करेंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि 2019 का लोकसभा चुनाव कांग्रेस और जेडीएस एक साथ मिलकर चुनाव लडेंगे.
गौरतलब है कि कर्नाटक में मंत्रिमंडल के विस्तार को लेकर गुरुवार से ही अटकलें लग रही थी. गुरुवार को कर्नाटक के मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी ने कहा था कि कांग्रेस-जेडीएस सरकार के मंत्रिमंडल का विस्तार हो सकता है वहीं मंत्रियों के विभागों का बंटवारा भी सावर्जनिक किया जा सकता है. कुमारस्वामी ने कहा था कि कई दौर की बैठक के बाद सबकी सहमति से चीज़ें तय हुई हैं.
खास बात यह है कि राज्य में 12 मई को विधानसभा चुनाव हुए थे. जबकि मतों की गिनती 15 मई को हुई थी. चुनाव के नतीजों में कांग्रेस ने 79 सीटों पर जीत दर्ज की थी जबकि जेडीएस को 38 सीटें मिली. वहीं इस चुनाव में बीजेपी को 104 सीटों पर जीत हासिल हुई थी. जबकि राज्य में सरकार बनाने के लिए बहुमत का आंकड़ा 112 का था.
Source:-NDTV
View More About Our Services:-Mobile Database number Provider and Digital Marketing
गौरतलब है कि कर्नाटक में मंत्रिमंडल के विस्तार को लेकर गुरुवार से ही अटकलें लग रही थी. गुरुवार को कर्नाटक के मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी ने कहा था कि कांग्रेस-जेडीएस सरकार के मंत्रिमंडल का विस्तार हो सकता है वहीं मंत्रियों के विभागों का बंटवारा भी सावर्जनिक किया जा सकता है. कुमारस्वामी ने कहा था कि कई दौर की बैठक के बाद सबकी सहमति से चीज़ें तय हुई हैं.
खास बात यह है कि राज्य में 12 मई को विधानसभा चुनाव हुए थे. जबकि मतों की गिनती 15 मई को हुई थी. चुनाव के नतीजों में कांग्रेस ने 79 सीटों पर जीत दर्ज की थी जबकि जेडीएस को 38 सीटें मिली. वहीं इस चुनाव में बीजेपी को 104 सीटों पर जीत हासिल हुई थी. जबकि राज्य में सरकार बनाने के लिए बहुमत का आंकड़ा 112 का था.
Source:-NDTV
View More About Our Services:-Mobile Database number Provider and Digital Marketing
No comments:
Post a Comment