भारत-अमेरिका के रिश्ते होंगे मजबूत, रक्षा मंत्री और विदेश मंत्री कर सकते हैं वार्ता

वॉशिंगटन : अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ का कहना है कि भारत को अमेरिका के करीबी सहयोगियों में एक होना चाहिए और दक्षिण एवं मध्य एशिया में भारत को ट्रंप प्रशासन की नीतियों के केंद्र में रखना जरूरी है. सीनेट फॉरन रिलेशन कमेटी  के सदस्यों से पोम्पिओ ने कहा, 'कई कारणों के चलते, हम जो भी करें भारत उसका केंद्र होना चाहिए. दक्षिण मध्य एशिया मुद्दों , दक्षिणपूर्व एशिया मुद्दों में विशेषकर. उन्हें हमारे निकटतम सहयोगियों में से एक होना चाहिए और हम ऐसा करने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे.

भारत के साथ अमेरिका के संबंधों को और मजबूत करने संबंधी सीनेटर क्रिस कून्स के सवाल पर पोम्पिओ ने यह जवाब दिया. पोम्पिओ ने कहा कि भारत के साथ रणनीतिक वार्ता जारी रखने से हम मजबूत संबंध बना सकते हैं.

उन्होंने कहा, 'रक्षा मंत्री जेम्स मैटिस और मैं संयुक्त रूप से अपने भारतीय समकक्षों से मुलाकात करेंगे. इसकी तारीख अभी तय नहीं हुई है. मुझे लगता है कि इस गर्मी में यह संभव हो पाएगा.' पम्पिओ और मैटिस 2+2 वार्ता में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और रक्षा मंत्री निर्मला सितारमण की मेजबानी कर सकते हैं.

Source:-Zeenews

View More About Our Services:-Mobile Database number Provider and Digital Marketing 

No comments:

Post a Comment