बगदाद : बगदाद के एक पार्क में आज एक आत्मघाती हमले में एक पुलिसकर्मी सहित कम से कम सात लोगों की मौत हो गयी. राकी सुरक्षा अधिकारियों ने बताया कि पुलिस और आपात कर्मचारियों ने आत्मघाती हमलावर को पार्क में प्रवेश करते समय रोकने का प्रयास किया लेकिन पकड़े जाने से पहले ही उसने विस्फोट कर खुद को उड़ा लिया. यह हमला उत्तरी बगदाद के मुख्यरूप से शिया बहुल जिले शोअला में हुआ.
इस हमले में कम से कम 16 लोग घायल हो गए हैं. 17 मई से रमजान का पाक महीना शुरू हाने के बाद से बगदाद में यह पहला हमला है. अधिकारी ने नाम जाहिर नहीं करने की शर्त पर यह जानकारी दी. अ भी तक किसी ने भी इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है.
14 जनवरी को हुए ब्लास्ट में गई थी कई लोगों की जान
उल्लेखनीय है कि इससे पहले बगदाद में इसी साल 14 जनवरी को इसी तरह का हमला हुआ था. इराकी अधिकारियों ने मीडिया को यह जानकारी दी. पुलिस और अस्पताल के अधिकारियों ने बताया कि शनिवार को उत्तरी बगदाद के पास एक व्यस्त सड़क पर एक पुलिस चौकी को निशाना बनाया गया और घायलों में कई पुलिसकर्मी शामिल हैं. किसी भी समूह ने तत्काल हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है.
दिसंबर में इराक से हो गया था ISIS का सफाया
इराकी प्रधानमंत्री हैदर अल अबादी ने शनिवार को घोषणा करते हुए कहा कि आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट(आईएस) के साथ देश का युद्ध समाप्त हो गया है. अल अबादी ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, "आईएस के कब्जे में सीरिया के पास बचे हुए इराकी क्षेत्र अब पूरी तरह से इराकी सशस्त्र सेना के कब्जे में हैं."
उन्होंने कहा, "हमारी सेना इराकी-सीरियाई सीमा पर पूरी तरह से नियंत्रण में है और इसलिए मैं आईएस के विरुद्ध युद्ध समाप्ति की घोषणा करता हूं."
अल अबादी ने कहा, "हमारे दुश्मन हमारी सभ्यता को समाप्त करना चाहते हैं लेकिन हमने अपनी एकता व प्रतिबद्धता से जीत दर्ज की है. हमने कम समय में जीत दर्ज की है."
Source:-Zeenews
View More About Our Services:-Mobile Database number Provider and Digital Marketing
इस हमले में कम से कम 16 लोग घायल हो गए हैं. 17 मई से रमजान का पाक महीना शुरू हाने के बाद से बगदाद में यह पहला हमला है. अधिकारी ने नाम जाहिर नहीं करने की शर्त पर यह जानकारी दी. अ भी तक किसी ने भी इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है.
14 जनवरी को हुए ब्लास्ट में गई थी कई लोगों की जान
उल्लेखनीय है कि इससे पहले बगदाद में इसी साल 14 जनवरी को इसी तरह का हमला हुआ था. इराकी अधिकारियों ने मीडिया को यह जानकारी दी. पुलिस और अस्पताल के अधिकारियों ने बताया कि शनिवार को उत्तरी बगदाद के पास एक व्यस्त सड़क पर एक पुलिस चौकी को निशाना बनाया गया और घायलों में कई पुलिसकर्मी शामिल हैं. किसी भी समूह ने तत्काल हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है.
दिसंबर में इराक से हो गया था ISIS का सफाया
इराकी प्रधानमंत्री हैदर अल अबादी ने शनिवार को घोषणा करते हुए कहा कि आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट(आईएस) के साथ देश का युद्ध समाप्त हो गया है. अल अबादी ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, "आईएस के कब्जे में सीरिया के पास बचे हुए इराकी क्षेत्र अब पूरी तरह से इराकी सशस्त्र सेना के कब्जे में हैं."
उन्होंने कहा, "हमारी सेना इराकी-सीरियाई सीमा पर पूरी तरह से नियंत्रण में है और इसलिए मैं आईएस के विरुद्ध युद्ध समाप्ति की घोषणा करता हूं."
अल अबादी ने कहा, "हमारे दुश्मन हमारी सभ्यता को समाप्त करना चाहते हैं लेकिन हमने अपनी एकता व प्रतिबद्धता से जीत दर्ज की है. हमने कम समय में जीत दर्ज की है."
Source:-Zeenews
View More About Our Services:-Mobile Database number Provider and Digital Marketing
No comments:
Post a Comment