छेड़खानी करने पर इस 'मर्दानी' ने आरोपी को दी ऑन द स्पॉट सजा, काटा प्राइवेट पार्ट

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के कौशाम्बी जिले में एक युवती के साथ पड़ोस में रहने वाला युवक रोज छेड़खानी करता था. एक दिन जब बात हद से ज्यादा बढ़ गई तो युवती ने आरोपी को ऑन द स्पॉट ऐसी सजा सुनाई कि वो उसे जिंदगीभर नहीं भूल पाएगा. सजा मिलने के बाद अब आरोपी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती है. वहीं पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. उसकी हालत में सुधार होने पर आगे की कार्रवाई तय की जाएगी.

जबरन घर में घुस गया आरोपी
जानकारी के मुताबिक, कौशाम्बी जिले के सराय अकिल थाना इलाका स्थित एक गांव में वीरेंद्र नाम का युवक एक युवती को पिछले 15 दिनों से परेशान कर रहा था. आते-जाते वो उस पर भद्दे कमेंट करता और छेड़खानी करता.


हाथों में खून लगा देख हैरान रह गई पुलिस
घबराकर युवती जैसे-तैसे घर से बाहर निकल आई और खेत की ओर चली गई. वीरंद्र भी पीछा करता हुआ वहां आ पहुंचा. खुद की इज्जत बचाने के लिए आखिरकार युवती को बड़ा कदम उठाना पड़ा और उसने आरोपी युवक का प्राइवेट पार्ट काट दिया.

घटना के बाद युवती खुद सराय अकिल पुलिस थाना जा पहुंची. पहले तो पुलिसकर्मी उसके हाथों में खून देखकर हक्के-बक्के रह गए. जब उन्हें पूरे मामले की जानकारी मिली तो एक टीम आरोपी को पकड़ने पहुंची और उसे अस्पताल ले जाया गया. पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. एसपी प्रदीप गुप्ता के मुताबिक घटना की जानकारी उन्हें भी मिली है और वे मामले की जांच करवा रहे हैं.


Source:-Zeenews

View More About Our Services:-Mobile Database number Provider and Digital Marketing 

No comments:

Post a Comment