Showing posts with label West Bengal. Show all posts
Showing posts with label West Bengal. Show all posts

पश्चिम बंगाल में लोकतंत्र की हत्या कर रहीं ममता बनर्जी : भाजपा

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने गुरुवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) सुप्रीमो ममता बनर्जी पर राज्य में 'लोकतंत्र की हत्या' करने का आरोप लगाया. पश्चिम बंगाल के भाजपा नेताओं ने यहां संवाददाताओंको संबोधित करते हुए कहा कि राज्य में मानवता के खिलाफ जारी अपराधों के बारे में सूचना देने के लिए वे केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह से भी मुलाकात करेंगे. केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो ने केंद्रीय मंत्री एस.एस. अहलुवालिया और राज्यसभा सासंद रूपा गांगुली व स्वपन दास गुप्ता के साथ एक संयुक्त प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा, "पश्चिम बंगाल में मानवता के खिलाफ अपराध जारी हैं.  चाहे दंगे हों या चुनाव से पूर्व हिंसा.

सुप्रियो ने पूरे राज्य प्रशासन पर टीएमसी कार्यकर्ताओं की तरह व्यवहार करने का आरोप लगाते हुए कहा, "जो भी पश्चिम बंगाल में हो रहा है वह मानवता के खिलाफ है.  हम राजघाट जा रहे हैं.  हमने राजनाथ सिंह जी से मुलाकात के लिए भी समय की मांग की है.  हम शुक्रवार को संसद भवन परिसर में महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने प्रदर्शन भी करेंगे. " उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में आम आदमी विरोध और शिकायत करने का अपना मौलिक अधिकार खो चुका है. गांगुली ने कहा कि जो भाजपा कार्यकर्ता चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करना चाहते हैं, उन्हें निशाना बनाया जा रहा है और उनकी हत्या की जा रही है.

अहलुवालिया ने कहा कि बनर्जी ने टीएमसी कैडर्स को कुल सीटों में से 50 पर निर्विरोध जीत हासिल करने का निर्देश दिया है. पश्चिम बंगाल में अगामी पंचायत चुनाव मई के पहले सप्ताह में तीन चरणों के तहत होंगे.  मतगणना आठ मई को होगी. राज्य के 20 जिलों में कुल 58,467 मतदान केंद्र बनाए जाएंगे जहां 5.08 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.

Source:-Zee News

View More About Our Services:-Mobile Database number Provider and Digital Marketing 

Bomb scare on Air India flight to Guwahati; Kolkata airport receives threat call

A bomb scare was reported at the Netaji Subhas Chandra International Airport on board an Air India flight AI-729 in Kolkata on Tuesday morning.

A threat call received around 8 am at the airport said that a bomb had been planted on board a Guwahati-bound Air India aircraft from Kolkata.

All the passengers on board the aircraft have been evacuated and a search operation has been initiated by the CISF and airport authorities. The aircraft has been taken to the isolation bay from bay 28 for a thorough investigation.



Source:-dnaindia
View more:EMAIL DATABASE