Showing posts with label नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश की आदित्यनाथ योगी सरकार ने 2019 तक राज्य में सबको बिजली. Show all posts
Showing posts with label नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश की आदित्यनाथ योगी सरकार ने 2019 तक राज्य में सबको बिजली. Show all posts

2019 तक यूपी के हर घर को रौशन कर देंगे आदित्यनाथ योगी!

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश की आदित्यनाथ योगी सरकार ने 2019 तक राज्य में सबको बिजली देने का लक्ष्य रखा है. साथ ही, आने वाली गर्मी के महीनों में गांवों में कम से कम 18 घंटे और ज़िला मुख्यालयों में 24 घंटे बिजली देने की योजना बन रही है.

पीयूष गोयल और श्रीकांत शर्मा के बीच बैठक
राज्य ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा और केंद्रीय ऊर्जा मंत्री पीयूष गोयल इस समस्या से भिड़ गए हैं. दोनों के बीच आज एक लंबी बैठक हुई. केंद्र सरकार की एजेंसी अर्बन ज्योति अभियान के मुताबिक हर महीने औसतन 25 घंटे यूपी के शहरों में बिजली नहीं होती है, राष्ट्रीय औसत साढे सात घंटे का है.

चुनाव में बनाया था मुद्दा, अब एक्शन में सरकार
चुनाव में बिजली को बड़ा मुद्दा बनाने वाली बीजेपी यूपी में सरकार बनते ही इसे लेकर ऐक्शन में आ गई है. योगी सरकार में ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने घर घर बिजली पहुंचाने के वादे को पूरा करने के लिए काम शुरू कर दिया है. इसी के तहत श्रीकांत शर्मा ने आज देश के बिजली मंत्री पीयूष गोयल के साथ करीब ढाई घंटे तक बैठक की. इस बैठक में तय हुआ कि 2019 तक राज्य में सबको 24 घंटे बिजली मिलने लगे.

उत्तर प्रदेश में बिजली को लेकर अभी क्या स्थिति है?
मौजूदा स्थिति के मुताबिक अगर उत्तर प्रदेश के गांवों की बात की जाए तो अभी सिर्फ 48 फीसदी घरों में बिजली पहुंच पायी है. यानी अगले 2 साल में यूपी के गांवों के करीब 52 फीसदी घरों में बिजली पहुंचानी होगी. वहीं केंद्र सरकार ने देशभर में जिन 18 हजार गावों तक बिजली पहुंचाने का लक्ष्य रखा था उसमें से यूपी के 1529 गांव थे, इनमें से 1464 तक बिजली पहंच चुकी है. माना जा रहा है कि 2019 के लोकसभा चुनाव को देखते हुए प्रदेश की बीजेपी सरकार अगले 2 सालों में यूपी के हर घर में बिजली पहुंचाने की बात कर रही है.

कैसे पूरा होगा योगी सरकार का लक्ष्य?
इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए 15 अप्रैल तक यूपी सरकार केंद्र सरकार के साथ एक समझौता करेगी. समझौते के तहत राज्य की बिजली वितरण कंपनियों की आर्थिक हालत सुधारी जाएगी. इसके अलावा ढांचागत सुविधाएं जैसे ट्रांसफॉर्मर वगैरह के लिए भी पर्याप्त इंतजाम किए जाएंगे.

Source:-Abpnews
Viewmore:-Bulk Whatsapp Service provider