पीएनबी घोटाला: सीबीआई ने आरबीआई के पूर्व डिप्टी गवर्नर से की पूछताछ

सीबीआई ने आरबीआई के पूर्व डिप्टी गवर्नर हारुन राशिद खान से हीरा कारोबारी नीरव मोदी और मेहुल चोकसी से संबंधित बैंक धोखाधड़ी मामले तथा पिछली संप्रग सरकार द्वारा कथित तौर पर कारोबारियों को फायदा पहुंचाने के लिए सोना आयात के नियमों में ढील दिए जाने के सिलसिले में शुक्रवार को पूछताछ की.

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) में दो अरब डॉलर के घोटाले के सिलसिले में सीबीआई ने जिन लोगों से पूछताछ की है, उनमें हारुन आरबीआई के सबसे वरिष्ठ पूर्व अधिकारी हैं. पीएनबी घोटाले को देश के वित्तीय इतिहास में सबसे बड़ा माना जाता है.

आरबीआई सूत्रों ने बताया कि इसके अधिकारियों से अन्य जांच एजेंसियां और विनियामक नियमित रूप से विचार-विमर्श करते हैं ताकि केंद्रीय बैंक के तहत बैंकिंग और अन्य नीतिगत विषयों पर स्पष्टता मुहैया हो सके. इस मामले में यही चीज हुई है.

सरकार ने एक बयान में कहा है कि संप्रग सरकार की 20:80 योजना से छह महीनों में 13 कारोबारी घरानों को 4,500 करोड़ रुपये का अप्रत्याशित लाभ हुआ.

Source:-Aajtak

View More About Our Services:-Mobile Database number Provider and Digital Marketing 

No comments:

Post a Comment